Yashika Aannand Accident : बिग बोस की फैमस अभिनेत्री याशिका आनंद ( Yashika Aannand ) की चैन्नई में टक्कर हो गयी इस दुर्घटना में उनके दोस्त की मौत हो गयी । यह दुर्घटना आज रात करीब 11.45 मिनट पर चैन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड पर सोलेरिकाडु के पास हुआ था।
Yashika Aannand Accident : अभिनेत्री याशिका आनंद की चेन्नई में कार टक्कर और उनके एक दोस्त की हुयी मौत |
Yashika Aannand Accident : चैन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड पर सोलेरिकाडु के पास बिग बोस की फैमस अभिनेत्री याशिका आनंद ( Yashika Aannand ) का अचानक कार की एक्सीड़ेट हो गया जिसमें अभिनेत्री याशिका आनंद ( Yashika Aannand ) बुरी तरह घायल हो गयी । कार मेंअभिनेत्री याशिका आनंद के साथ दो मित्र ओर साथ थे । एक की मौके पर ही मौत हो गयी ।
Yashika Aannand Accident : अभिनेत्री याशिका आनंद की चेन्नई में कार टक्कर और उनके एक दोस्त की हुयी मौत
Yashika Aannand Accident : बिग बोस की फैमस अभिनेत्री याशिका आनंद ( Yashika Aannand ) की टक्कर रात करीब 11.45 मिनट पर चैन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड पर सोलेरिकाडु के पास हुयी थी। मौके पर राहगीरो और मोटरसाईकिल चालको ने पास के हस्पताल में उपचार के लिए उन्हें भर्ती करवाया ।
अभिनेत्री याशिका आनंद ( Yashika Aannand ) के साथ एक्सीडेट में जिस दोस्त की मौत हुई उसका नाम वल्लीचट्टी भवानी (28) थे मिली रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद की वल्लीचट्टी भवानी अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करती है। वह, याशिका आनंद और उनके दो पुरुष मित्रों के साथ ममल्लापुरम से चेन्नई की ओर जा रही थी।
0 Comments