Breacking News Covid -19 :  इन दिनों कोरोना Covid -19 वायरस एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। कोरोना वायरस से पूरे भारत में आय दिन कोई न कोई खबर सुनने को मिल रही है। इन कोरोना Covid -19 वायरस के दिन प्रतिदिन सक्रमण और प्रति व्यक्ति मृत्यु दर बढने के कारण अलग - अलग स्थानों कफ्र्यु भी लग गये हैं।
कोरोना Covid -19 वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा कुछ विशेष उपाय सुझाये गये है। जिसकी बजय ये कोरोना वायरस से बचा जा सके । 

Breacking News Covid -19 : कोरोना वायरस से व्यक्ति की मृत्यु का वास्तिविक कारण
Breacking News Covid -19 : कोरोना वायरस से व्यक्ति की मृत्यु का वास्तिविक कारण


Breacking News Covid -19 : कोरोना Covid -19 वायरस से प्रति व्यक्ति मृत्यु दर पर अमेरिका के  कुछ वैज्ञानिकों नें एक कैदी पर प्रयोग किया गया , उस कैदी को बताया गया कि उसे फाँसी की बजाय विषधर कोब्रा से डसवा कर मारा जाएगा। फाँसी वाले दिन उसके सामने एक बड़ा विषधर साँप लाया गया तथा कैदी की आँखो पर पट्टी बाँध कर कुर्सी पर बाँध दिया गया।इसके बाद उसे साँप से ना डसवा कर सेफ्टी पिन चुभाई गई ।आश्चर्य की बात यह हुई कि कैदी की २ सेकंड में ही मौत हो गई।
जब कैदी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी, तो कैदी के शरीर में "ष्व्हेनम सदु्श्यमष्"  विष मिला। उसकी वजह से कैदी की मृत्यु हुयी । कैदी के शरीर में ये विष कैदी के मानसिक डर की बजह से उत्पन्न हुआ। 

तात्पर्य ये है कि  हमारी अपनी मानसिक  स्थिति के अनुसार Positive(सकारात्मक) अथवा Negative (नकारात्मक) एनर्जी उत्पन्न होती है  तद्दानुसार ही हमारे शरीर में HORMONES पैदा होते हैं , 90 प्रतिशत बीमारी का मूल कारण नकारात्मक विचार ऊर्जा का उत्पन्न होना है।
कोरोना Covid -19 वायरस से 5 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के लोग Negative (नकारात्मक) हो गये हैं , आकड़ों पर ना जाए, आधे से ज्यादा लोग व्यवस्थित हैं। 

मृत्यु पाने वाले केवल कोरोना की वजह से नहीं बल्कि उन्हें अन्य बीमारियाँ भी थीं, एजिसका मुकाबला वे  कर नहीं सके। ये  याद रखें   कोरोना की वजह से कोई भी घर पर नहीं मरा सबकी मृत्यु अस्पताल मे ही हुई, कारण अस्पताल का वातावरण एवं मन का भय इसलिए अपने विचार सकारात्मक रखें और आनंद से रहें।
नोटः- Breacking News Covid -19 : कोरोनाCovid -19  वायरस से बचाव में मनोचिकित्सक दृष्टि से मुख्य सलाह कोरोना वायरस से जुडी ज्यादा खबरें ना देखे और ना ही एकत्रित करे। और न ही दिमांग में मानसिक चिंता करे।