वीरेंद्र मेघवाल के नेतृत्व में केजरीवाल घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत 11 अक्टूबर से
वीरेंद्र मेघवाल के नेतृत्व में केजरीवाल घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत 11 अक्टूबर से |
पीलीबंगा:आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा 11 अक्टूबर से घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।आप पार्टी जिला सचिव वीरेंद्र मेघवाल के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र पीलीबंगा के प्रत्येक कस्बा, ग्राम, ढाणी व आबादी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा केजरीवाल घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत करते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती के लिए संकल्पित करते हुए आप पार्टी की राजस्थान में सरकार बनते ही प्रदेश को भ्रष्टाचार, महंगाई एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से मुक्त प्रदेश बनाने का भरोसा दिलाते हुए आम आदमी पार्टी के विजन से अवगत करवाया जाएगा। जिला मीडिया प्रभारी पोखर मेव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पीलीबंगा में इस अभियान की शुरुआत गोलूवाला से होगी।अभियान को लेकर रणनीति बनाते हुए आप कार्यकर्ताओं द्वारा आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
0 Comments