26 जून 2022 दिन रविवार को हनुमानगढ़ में होने वाले शाक्य प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए निमंत्रण देने हेतु शाक्य महासभा हनुमानगढ़ की टीम,  शाक्य सेवा समिति पीलीबंगा ( Shakya Seva Samiti) कार्यकारणी के पदाधिकारियों व सदस्य से लखुवाली में श्री भगवान स्वरूप जी के घर पर पहुँची !

Shakya  महासभा हनुमानगढ की टीम, शाक्य प्रतिभा सम्मान समारोह में शाक्य सेवा समिति पीलीबंगा ( Shakya Seva Samiti)  के पदाधिकारियों व सदस्य को अपनी-अपनी पत्नियों सहित निमंत्रण
Shakya  महासभा हनुमानगढ की टीम, शाक्य प्रतिभा सम्मान समारोह में शाक्य सेवा समिति पीलीबंगा ( Shakya Seva Samiti)  के पदाधिकारियों व सदस्य को अपनी-अपनी पत्नियों सहित निमंत्रण


 26 जून 2022 दिन रविवार को हनुमानगढ़ में होने वाले शाक्य प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए निमंत्रण देने हेतु शाक्य महासभा हनुमानगढ़ की टीम,  शाक्य सेवा समिति पीलीबंगा ( Shakya Seva Samiti) कार्यकारणी के पदाधिकारियों व सदस्य से लखुवाली में श्री भगवान स्वरूप जी के घर पर मिलके  वहां उपस्थित महासचिव श्री लक्ष्मी नारायण शाक्य , सचिव श्री लक्ष्मण जी शाक्य ,उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र जी शाक्य , संरक्षक श्री सुरजा राम जी शाक्य , उमाशंकर जी शाक्य , प्रीतम सिंह जी शाक्य , पवन कुमार जी शाक्य , सीताराम जी शाक्य बच्चों एवं महिला शक्ति से मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई सभी ने कार्यक्रम के प्रति अपनी उत्सुकता ,निष्ठा और पूर्ण सहयोग की भावना जताई और सपरिवार समस्त कार्यकारिणी सहित पहुंचने  का वादा किया समस्त लखुवाली पीलीबंगा शाक्य समाज का बहुत-बहुत आभार !

इन्हें भी पढ़ें..........

  तलाक : तलाक होने के बाद एक युवती की दिल को छू लेने वाली बात

जानिये श्री रामचरित मानस के कुछ रोचक तथ्य  

शाक्य न्यूज के प्रोपराइटर प्रीतम जी शाक्य का जन्मदिन आज 

 

शाक्य महासभा हनुमानगढ़ की टीम, शाक्य प्रतिभा सम्मान समारोह में शाक्य  सेवा समिति पीलीबंगा  ( Shakya Seva Samiti) के पदाधिकारियों व सदस्य
शाक्य महासभा हनुमानगढ़ की टीम, प्रतिभा बहुत ही मेहनत और लगन के साथ शाक्य प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए दिन रात लगी हुई है,  धन्य है वे लोग जो बिना किसी लालच के तन मन धन को समर्पित करते हुए इस समाज हित के कार्य में लगे हुए हैं ।
शाक्य  समाज बंधुओं से मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं जहां भी यह टीम पहुंचे उनका भव्य स्वागत कर इनका मनोबल बढ़ाएं और पूरे मनोयोग के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह हनुमानगढ़ को सफल बनाने के लिए लग जाए तभी इन महानुभावों की मेहनत सफल होगी।
 मैं हनुमानगढ़ की इस टीम का तहे दिल से अभिनंदन करता हूं ......................... प्रीतम शाक्य पीलीबंगा!