व्रेकिंग न्यूज: पीलीबंगा के लक्खुवाली वार्ड न. 3 में बने तालाव में अचानक एक युवक ने छलांग लगायी, जानिये घटना की पूरी जानकारी
Pilibanga News : पीलीबंगा के लक्खुवाली वार्डन. 3 से बडी ही दर्दनाक खबर सामने आयी है। एक युवक ने अचानक तालाव में छलांग लगा दी यह घटना कल दिनांक 13 अगस्त 2021 के सायः करीव 8 बजे की है। इस घटना के कारणों का अभी तक पता नही चला है।
Pilibanga News : पीलीबंगा के लक्खुवाली वार्डन. 3 में बने तालाव मेंअचानक छलांग लग दी । बताया जा रहा है कि इस युवक का नाम राजपाल पिता का नाम औम जी है। यह पक्का भादवा का रहने वाला है। इसकी उम्र करीब 35 साल बतायी गयी है। यह पिछले 7-8 सालों से अपने ससुराल पीलीबंगा के लक्खुवाली वार्डन. 3 में हजारी लाल जी के घर रहता था । यही अपनी दिहाडी मजदूरी करता था ।
व्रेकिंग न्यूज: पीलीबंगा के लक्खुवाली वार्ड न. 3 में बने तालाव में अचानक एक युवक ने छलांग लगायी, जानिये घटना की पूरी जानकारी |
कल दिनांक 13 अगस्त 2021 को दिन में अपनी दिहाडी मदूरी कर सायः काल में में अपने ससुराल आया । आने कुछ समय बाद उसने करीब 8 बजे अचानक पास बने तालाव में छलांग लगा दी ।
Pilibanga News : पीछे ही उसके साले और दो अन्य लोगों तालाव में छलांग लगायी, लेकिन हजारी लाल जी के दामाद को निकाल नही सके। शौर मचाने पर लोगों राजपाल और दो अन्य लोगों को निकाल लिया । बाद में पीलीबंगा के लक्खुवाली के वार्ड मेम्बरों और पुलिस प्रशासनों द्वारा तालाव की दलदल में धसे युवक राजपाल को निकालने का रेस्क्यू कार्य चलाया जा रहा था, करीब दस घटों तालाव में सर्च ऑपरेशन के बाद युवक राजपाल की लाश मिली है।
0 Comments