Pilibanga Videos Viral : पीलीबंगा कस्बे में पिछले 2 दिनों से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, उस वीडियो में एक महिला ( जानकर सूत्रों के अनुसार उक्त महिला पीलीबंगा के वार्ड नंबर 35 से कॉंग्रेस पार्टी से नव निर्वाचित पार्षद पुनम खुसरा हैं) साधु संत रूप मे भिक्षा मांग रहे 2 व्यक्तियों पर भड़क रहीं है और अपना धौंस जमा रहीं है।
Pilibanga Videos Viral : पीलीबंगा कस्बे में कॉंग्रेस पार्टी से नव निर्वाचित पार्षद पुनम खुसरा का एक वीडियो खूब वायरल |
Pilibanga Videos Viral : उक्त महिला वीडियो में स्पष्ठ रूप से उन व्यक्तियों को मास्क ना लगा होने कि वजह से डांट रहीं है, और उनकी थप्पड़ और लकड़ी से पिटाई करती हुई स्पष्ट नजर आ रहीं है।
हैरानी कि बात ये है कि जो आरोप महिला उन व्यक्तियों पर लगा कर उनकी पिटाई कर रहै खुद एक जनप्रतिनिधि होने के बावजूद उन नियमों कि खुले आम धज्जियाँ उड़ा रहीं हैं।
खुद बिना मास्क के उन व्यक्तियों पर थप्पड़, लाठी बरसा कर मास्क लगाने का कह के खुद को कानून से उपर समझ रहीं है।
0 Comments