Breaking News : इस समय गेहूं की फसल की कटायी का समय चल रहा है। इस समय गेहूं की फसल किसानों के लिए पूरे 6 माह की फसल है। इस गेहूं की फसल की कटायी लग-भग पकने के बाद कटायी शुरू हो गयी है।
![]() |
Breaking News : गेहूं की फसल कटाई के समय रखी जाने वाली विशेष सावधानियां |
इस समय गेहूं की फसल की कटायी का समय चल रहा है। इस समय गेहूं की फसल किसानों के लिए पूरे 6 माह की फसल है। इस गेहूं की फसल की कटायी लग-भग पकने के बाद कटायी शुरू हो गयी है। इसलिए किसानों को कुछ खास सावधानियां बर्तनें की आवश्यकता होती है।
आज हम गेहूं की फसल की कटायी के समय बर्ती जाने वाली कुछ विषेश सावधानियों के बारे में बतायेगें ................
Breaking News : गेहूं के खेत में यथासंभव सिगरेट, बीड़ी का प्रयोग न करे। बिना बुझाये हुये बीड़ी व सिगरेट के टुकड़ो को लापरवाही से न फेंके। चूल्हे के ईंधन को पूरी तरह बुझाकर फेंके। खेत में खरपतवार उस समय जलाये जब हवा न चल रही हो। ट्रैक्टर से निकलने वाली चिंगारी से बचाएं खेत के आसपास पटाखों का उपयोग न करे। कुछ दिनों बाद गेहूं की फसल पक जाएगी। ऐसे में सबसे पहले बिजली की तारों के नीचे से कटाई करे। दूसरों को सचेत करें।
0 Comments