Corona Virus Update News : कोरोना वायरस से पूरा विश्व पिछलेvवर्ष से अभी तक पूरी तरह उभर नही पाया था कि कोरोना वायरस ने अपने पाव दोबारा पसारने शुरू कर दिये हैं। कोरोना वायरस ने एक तरह से तबाही ही मचा कर रखी हुयी है। इस समय पूरे विश्व के लिए कोरोना वायरयस एक चिंता का विषय बन गया है। भारत में कोरोना वायरस  से स्थिति को गम्भीर देखते हुयेकई - कई जगह तो दोबारा लाॅकडाउन लगा भी दिया है। 

Corona Virus Update News : कोरोना वायरस ने दोबारा पांव पसारे जानिये पूरी जानकारी
Corona Virus Update News : कोरोना वायरस ने दोबारा पांव पसारे जानिये पूरी जानकारी 

Corona Virus Update News : रास्थान में भी कुछ जगहों पर स्थिति को मध्य नगर रखते हुये दोबारा कोरोना वायरस बचाव की गाइड लाइन जारी कर दी गयी है। इस गाइड लाइन में मुख्य रूप से मास्क पर ध्यान दिया गया है। 

प्राप्त सुचनाओं के अनुसार आने वाले दिनों कोरोना वायरस से स्थिति गम्भ्ीर होने की  बतायी जा रही है। 

आज के समय में एक तो आर्थिक स्थिति कमजोर और उपर से कोरोना वायरस का प्रकोप एक सोचने का विषय है। 

नोट:- अगर आप हमरे आर्टिकल से स्तुष्ट हैं, तो मित्रों को व्हाटएप्प और फैसबुक पर शेयर करे , धन्यवाद!